वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के माननीय कुलपति प्रो० देवी प्रसाद तिवारी जी, द्वारा अनुमण्डलीय डिग्री महाविद्यालय, नौहट्टा, रोहतास का प्रथम प्रधानाचार्य नियुक्त किये जाने से अपने को इस बात के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हुँ कि मुझे सुदूर दिहात के ग्रामीण छात्रों एंव छात्राओं को उच्च शिक्षा से लाभान्वित कराने का अवसर मिला है ।
महाविद्यालय के सफल संचालन हेतु मै सभी छात्रों/छात्राओं उनके अभिभावकों एवं क्षेत्र के तमाम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता हुँ । पूर्ण विश्वास है कि हमसबों का सामूहिक प्रयास राज्य के उच्चत्तर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात राष्ट्रीय औसत के समान करने में अवश्य सहायक होगा ।
अनेकानेक शुभकामनाओं के साथ ।
संजय कुमार त्रिपाठी
प्रधानाचार्य